.png)
SA VS NED : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कल साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच आर पार का मुकाबला खेला जायेगा। कल के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। अगर इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम जीत हासिल कर लेती है, तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगी। वहीं अगर साउथ अफ्रीका कल का मुकाबला हार जाती है, तो वह इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। कल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें से पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच भारतीय समय अनुसार सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। साथ ही कल का अंतिम मुकाबला भारत और जिंबाब्वे के बीच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा कल के तीनों मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी, हालांकि पाकिस्तान के लिए यह राह उस वक्त निरर्थक हो जायेगी जब भारत और साउथ अफ्रीका अपने अपने मुकाबले जीत जाएंगी।
साउथ अफ्रीका के लिए करो या मरो का मुकाबला (Do or die fight for South Africa) -
कल साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए जीत हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण होगा। साउथ अफ्रीका के लिए कल का मुकाबला करो या मरो का मुकाबला होगा। साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, अन्यथा वह सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी। कल सुपर - 12 के अंतिम तीन मुकाबले खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में अब तक अपने 4 मुकाबलों में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही 1 मुकाबला रद्द होने के कारण साउथ अफ्रीका को 1 बोनस प्वाइंट भी मिला है। इस प्रकार साउथ अफ्रीका के अंकतालिका में कुल 5 अंक हैं। 5 अंक के साथ साउथ अफ्रीका की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।
नीदरलैंड बिगाड़ सकती है साउथ अफ्रीका का खेल (Netherlands can spoil South Africa's game) -
नीदरलैंड की टीम कल के मुकाबले में साउथ अफ्रीका का खेल बिगाड़ सकती है। नीदरलैंड की टीम का इस टी20 वर्ल्ड कप में सफर कल खत्म हो जाएगा, लेकिन वो अपने सफर के साथ साथ साउथ अफ्रीका का सफर भी खत्म कर सकती है। अगर कल के मुकाबले में नीदरलैंड की टीम जीत हासिल कर लेती है, तो नीदरलैंड की टीम तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन वह साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने से रोक देगी। साथ ही नीदरलैंड की टीम यह मुकाबला इसलिए भी जीतना चाहेगी कि उसकी इस वर्ल्ड कप से आखिरी मुकाबले में जीत से शानदार विदाई हो। कल का मुकाबला नीदरलैंड से कई अधिक ज्यादा साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। क्योंकि नीदरलैंड की जीत साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ सकती है।
इस प्रकार है साउथ अफ्रीका की टीम (This is South Africa's team) -
इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका की टीम काफी खतरनाक दिखाई दे रही है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने अभी तक नीदरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। देखिए साउथ अफ्रीका के टीम -
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
ये है नीदरलैंड की टीम (This is Netherlands team) -
कुछ इस प्रकार है नीदरलैंड की टीम (Something like this is the team of Netherlands)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड की टीम भी काफी मजबूत दिख रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ इस प्रकार है नीदरलैंड की टीम -
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड,
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।