.jpg)
NZ VS PAK : आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज का मुकाबला कड़ा मुकाबला होगा। आज इस T-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। पहले सेमीफाइनल में ग्रुप A की पहले नंबर की टीम न्यूजीलैंड और ग्रुप B के दूसरे नंबर की टीम यानी की पाकिस्तान के बीच भिडंत होगी। आज के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीम जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं आज के मुकाबले में मौसम को लेकर भी दोनों टीम काफी चिंतित हैं। इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कौनसी टीम हासिल कर पाएगी जीत, क्या कहते हैं आंकड़े...
आंकड़े पाकिस्तान को बनाते हैं विजयी (Statistics make Pakistan victorious) -
अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे इस सेमीफाइनल से पहले दोनों देशों की टीम के बीच हुए T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में मुकाबलों की बात करें तो इसमें पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है। T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पाकिस्तान की टीम ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 2 मुकाबलों में जीत प्राप्त हुई है। इस प्रकार आंकड़ों में पाकिस्तान की टीम का पलड़ा काफी भारी है, परंतु इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूती के साथ उभरी है। न्यूजीलैंड से जीत हासिल करना पाकिस्तान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का बेहतर प्रदर्शन (New Zealand's better performance in this World Cup) -
आंकड़ों में भले ही पाकिस्तान की टीम आगे हो, परंतु आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी खतरनाक रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 1 मुकाबला रद्द हुआ था। वहीं एक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है। उधर पाकिस्तान की टीम ने अपने 5 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं 2 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। अगर किस्मत साथ नहीं देती तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन था।
पाकिस्तान को करना होगा बल्लेबाजी में सुधार (Pakistan will have to improve batting) -
आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान की टीम को अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे ने हराया, उससे पाकिस्तानी टीम की कमजोर बल्लेबाजी और कमजोर गेंदबाजी देखने को मिली। हालांकि पाकिस्तान बड़े मुकाबलों में लय में नजर आता है। अगर पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी है, तो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही कमाल दिखाना होगा।
इस प्रकार है पाकिस्तान की टीम (This is the Pakistan team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। देखते कैसी है पाकिस्तान की टीम -
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
स्टैंडबाय: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शहनवाज दहानी।
कुछ इस प्रकार है न्यूजीलैंड की टीम (Something like this is the New Zealand team) -
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। न्यूजीलैंड टीम की कमान कप्तान केन विलियमसन के हाथ में है। देखिए कुछ ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम -
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।