ZIM VS NED : विश्व कप में आज आमने सामने होंगी जिम्बाब्वे और नीदरलैंड, जिम्बाब्वे के लिए आसान नहीं होगी जीत


T20 World Cup 2022 : आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फेरने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं जिम्बाब्वे की टीम यह मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद के साथ जीतने के लिए उतरेगी। आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल दो मुकाबले खेले जायेंगे। जिसमें से पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा...

सेमीफाइनल में पहुंचने की आस में उतरेगी जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe team would like to reach the semi-finals) -

आज जब जिम्बाब्वे की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी, तो उसका लक्ष्य जीत हासिल करना होगा। क्योंकि आज के मुकाबले में जीत के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने की रणनीति बनाएगी। हालांकि सेमीफाइनल के लिए नीदरलैंड और जिम्बाब्वे का सफर लगभग खत्म हो चुका है। लेकिन नई आस के साथ जिम्बाब्वे की टीम यह मुकाबला जीतना चाहेगी। जिम्बाब्वे की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से मात्र 1 मुकाबले में ही जिम्बाब्वे की टीम को जीत हासिल हुई है और साथ ही 1 मुकाबला रद्द हो गया था। वहीं 1 मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रकार जिम्बाब्वे की टीम के अंकतालिका में कुल 3 अंक हैं। 

जिम्बाब्वे का खेल बिगाड़ना चाहेगी नीदरलैंड की टीम (Netherlands team would like to spoil Zimbabwe's game) -

आज के मुकाबले में नीदरलैंड की टीम जिम्बाब्वे की टीम का खेल बिगाड़ने उतरेगी। नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं आज का मुकाबला जीतकर वह जिम्बाब्वे का भी सेमीफाइनल के लिए सफर खत्म कर सकती है। नीदरलैंड की टीम ने इस विश्व कप में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 3 हार के साथ नीदरलैंड की टीम अंकतालिका में अंतिम पायदान पर है। परंतु आज का मुकाबला जीतकर वह जिम्बाब्वे का सफर भी इस विश्व कप से खत्म कर सकती है। 

ये है जिम्बाब्वे की टीम (This is Zimbabwe's team) -

जिम्बाब्वे ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब नीदरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये काफी महत्वपूर्ण होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इस प्रकार है जिम्बाब्वे की टीम - 
क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, शॉन विलियम्स
स्टैंडबाय: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी, विक्टर न्याउची।

ये है नीदरलैंड की टीम (This is Netherlands team) -

कुछ इस प्रकार है नीदरलैंड की टीम (Something like this is the team of Netherlands)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड की टीम भी काफी मजबूत दिख रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ इस प्रकार है नीदरलैंड की टीम - 
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

CLOSE ADVERTISEMENT