.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही 3 मैचों को वनडे सीरीज
का आज अंतिम मुकाबला था। यह मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया। इससे पहले खेला गया इस 3 मैचों को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के यह सीरीज हारने के बाद कप्तान शिखर धवन का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने की बात कही है। आइए जानते हैं इस बातचीत में और क्या बोल कप्तान शिखर धवन...
बांग्लादेश दौरे से वर्ल्ड कप की तैयारियां होंगी शुरू -
न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण वनडे सीरीज हारने के बाद कप्तान शिखर धवन ने बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि टीम बांग्लादेश दौरे के बाद वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जायेगी। उन्होंने कहा कि, 'बांग्लादेश दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, और वहां से हम विश्व कप की तैयारी शुरू करने वाले हैं। मैं युवा खिलाड़ियों को बारीक़ियों पर ध्यान देने की सलाह देता हूं। ऐसी छोटी-छोटी चीज़ें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।'
1-0 से जीती कीवी टीम ने सीरीज -
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीता था। वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। कल खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम 47.3 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में एक विकेट के ऊपर 104 रन पर थी। परंतु यह मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया। और न्यूजीलैंड ने यह तीन मुकाबलों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
बांग्लादेश दौरे पर होंगे सीनियर खिलाड़ी -
T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक T20 और एक वनडे सीरीज खेली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इन दोनों सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, परंतु अब बांग्लादेश के दौरे पर उन सीनियर खिलाड़ियों को दोबारा टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश दौरे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल होंगे। हालांकि सवाल यह उठता है कि न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ खेली गई सीरीज में इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। वहीं बांग्लादेश दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।